Monday, 3 August 2015

Funny Whatsapp sms 2015 (Specaily On Sachin request)

1. 1980 में Bank of indiaबैंक ने धीरुभाई
अँबानी को लोन देने से इन्कार
कर दिया था..
पर 2010 में मुकेश अँबानी ने वो ही

Bank of india खरीदने का ऑफर कर दिया..
इस दुनिया में  कुछ भी असंभव नहीं है..
परसों AXIS बैंक वालों ने मुझे भी
 लोन देने से इन्कार कर दिया..
देखते हैं..😎

2. In an interview,

A boy was rejected😞
         
            And

A girl was selected😌

For the same reason....👇

" दोनों की शर्ट का पहला बटन खुला हुआ था..!!! "
3.  ऐ बारिश जरा खुलकर बरस,
ये क्या तमाशा है....!!

इतना पानी तो हमारा एडमीन रात को
शराब मे डाल कर पीता है...!!!! 😜😜...
4. हरिद्वार टूरिजम द्वारा एक विज्ञापन..

इससे पहले की लोग आपको लाएं आपके अंतिम संस्कार में.......


कुछ दिन तो गुजारिये हरिद्वार में 😝😜

5. हद हो गयी यार tv ads की -

विलेन एक लड़की का Rape
करने की भरपूर कोशिश कर रहा है पर लड़की की जींस का "बटन" नहीं खुल रहा ......

पीछे से आवाज आती है :-

आपकी  "माँ -बहन "की इज्जत का रखवाला ...

"मनोज बटन वाला" ....!
😂😂😂😆

6. पीछा न किया करो, किसी लडकी का यूँ ग़ालिब.. के तुम इंसान हो, वोडाफोन के कुत्ते नही :)

7. एक टैलेंट टेस्ट में पूछा गया सवाल..

अगर आपकी शादी,  जुड़वां बहनों में से किसी एक से हो जाये,  तो कैसे पहचानेंगे कि,  कौन- सी आपकी वाईफ है ??..😳

बेस्ट आंसर: हम क्यों पहचानें.. !!😳😁😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
8. कसम से ☺

एक साथ
सारे कांड याद आ जाते हैं ....

जब...

.घरवाली  कहती  हैं-

" बैठो तुमसे कुछ बात करनी है।"
😅😂😜😜

9.  Khatarnaak Whatsapp Status in UP and Bihar.
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
.
...
Can't talk , खैनी inside..😜

No comments:

Post a Comment