Monday, 3 August 2015

Funny sms 2015 Hindi

1.Attitude...

आज सवेरे मैंने एक छोटे बच्चे से पूछा
"कौनसे स्कूल में जातें हों?"



वह बोला


"मैं जाता नहीं!...... मुझें भेजतें हैं!"....😏😁

2. एक बाप ने अपने बेटे को गिनती के ज़रीये बाथरूम मे "सू-सू" करना सिखाया....
1. जिप खोलो
2. नुनु निकालो
3. नुनु की स्कीन पीछे खिंचो
4. सू-सू करो
5. नुनु की स्कीन आगे करो
6. नुनु अंदर लो
7. जिप बंद करो
.
.
.
.
.
.
बाप रोज खुष होता था जब बाथरूम से आवाज़ आती थी...
1,2,3,4,5,6,7....
.
.
.
.
.
.
मगर एक दिन उसने सुना.....
3,5,3,5,3,5,3,5,3,5,3,5,3,5,3,5,....
और बेहोश हो गया...!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.


बाप बेहोश....😴

बेटा मदहोश....😇

3. Funny Hindi Sms

1.नौकरी के आर्डर में लिखा था कि सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा , और हम इतने भोले थे कि जोइनिंग के दिन सुबह सोडा लेकर ऑफिस पहुँच गये ..
2. एक लड़के ने एक लड़की को कमल का फूल दिया,
लड़की ने उसको थप्पड़ मार दिया..

लड़का: मैं तो बीजेपी का प्रचार कर रहा था.

लड़की: मैं भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं.!
.
3.कुछ धर्म पत्नियां खाने में बहुत ज्यादा घी तेल डाल देती है. शायद उन्हें लगता है कि इससे उनके पति ज्यादा माइलेज देने लगेंगे ..
4.एक दुखी पति की कलम से... काश के शादी के लिए भी लोन की सुविधा उपलब्ध होती और किश्तें ना चुकाने की स्थिति में बैंक वाले बीवी को जब्त कर लेते..
5.लड़के वाले -- हमको लड़की पसंद है. शादी कब करनी है ?
लड़की वाले -- कुछ रुक जाते है, अभी तो लड़की पढ़ रही है.
लड़के वाले -- तो हमारा लड़का कौनसा बच्चा है, जो किताबे फाड़ देगा.
6.जो दिल का दर्द भुलाने के लिए शराब पीते है वो कभी साथ में नमकीन नही खाते ..क्योंकि नमकीन तो दिलासा देने वाले ही खा जाते हैं ..
7. एक महिला एक छोटे लड़के को सड़क पर सिगरेट पीते देखकर अचंभित रह गई।
उसने पूछा- 'क्या तुम्हारे माता-पिता जानते हैं कि तुम सिगरेट पीते हो?
बच्चा बहुत शरारती था। फट्‍ से बोला- क्या आपके  पति यह जानते हैं कि आप राह चलते अजनबी लोगों से बातें करती हैं? .
8. गर्मी से बेहाल चक्कर खाकर गिरी युवती को खूबसूरत युवक ने कहा- अरे! इतनी सुंदर लड़की यों धूप में जमीन पर पड़ी हैं!
      अगर यह होश में आ जाए तो मैं इसे रेस्टोरेंट में ले जाकर जूस पिलवा दूँ!
इतना सुनते ही युवती तुरंत होश में आ गई और उसने झट से युवक की तरफ हाथ बढ़ा दिया!
     .
9.शराबी पिता अपने बच्चे को कविता सिखा रहा था मछली जल की रानी है रात को दारु के साथ खानी है..
10.मंगू भिखारी: बाबू जी 1 रूपये का सवाल है, बस एक रूपये दे दो।
सज्जन सिंह: हट्टे कट्टे दिख रहे हो, भले चंगे हो कोई काम धंधा करो, एक रूपया क्यों मांग रहे हो?
मंगू भिखारी: बाबू जी, गरीब आदमी हूं अब आपकी बहन का हाथ तो मांग नहीं सकता!
    .
11.एक क्लास में एक शिक्षिका ने बच्चों का हौंसला बढाने के लिए एक नुस्खा निकाला।

शिक्षिका: जिन बच्चों ने एक पाठ याद किया है वो मेरे हाथ पर किस करें।
यह सुन कर कुछ बच्चे शिक्षिका के हाथ पर किस करते हैं।

शिक्षिका: जिन बच्चों ने 2 पाठ याद किये हैं, वो मेरे दोनों गालों पर किस करें।
यह सुन कर कुछ बच्चे शिक्षिका के दोनों गालों पर किस करते हैं।

तभी पप्पू बोलता है, “मैडम बिस्तर बिछा लो।”

शिक्षिका: क्यों?


पप्पू: क्योंकि मुझे पूरी किताब याद है।.

No comments:

Post a Comment