Friday, 7 August 2015

गोंद से लेकर रेत तक, सब खा जाती है ये लड़की

बचपन से ही खा रही है अजीबो गरीब चीजें
इस बच्ची को खाने पीने का काफी शौक है और ये सब कुछ बड़े शौक से खा भी लेती है। जी हां, लगभग सब कुछ, केवल खाने वाले चीजें छोड़ कर। आठ साल की जेसिका वॉकर पिका नाम की बीमारी से ग्रसित है जिसके कारण उसे पौष्टिक आहार छोड़ कर बाकी सब खाने की इच्छा होती है।

जेसिका की मां लिंडसे बताती हैं कि जब वह छोटी सी थी तो फर्श पर घुटनों के बल चल कर कुत्ते की कटोरी में से उसके बिसकुट निकाल कर खा जाती थी।


यहां तक कि उसने बालू और मिट्टी की लोई भी खाई है। उसकी मां कहती हैं,'' यह बहुत आश्चर्यजनक है। मैं जब भी उसे उसकी आंटी के घर छोड़ती थी तो वहां वो मोमबत्तियां तक खा जाती थी। लेकिन वहीं अगर मैं उसके सामने प्लेट में चिकन रख दूं तो उसे हाथ तक नहीं लगाती।''

No comments:

Post a Comment