Friday, 31 July 2015

कांस्टेबलों और सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती 2015


रियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 7,200 कांस्टेबलों एवं सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए पदों की संख्‍या अलग-अलग निर्धारित है, जिनमें 6,000 पद कांस्टेबल के (5,000 पद पुरुष एवं 1,000 पद महिलाओं), 1,000 पद पूर्व- सैनिक कांस्टेबल के (140 पद महिलाओं एवं 860 पद पुरुषों) और 200 सब इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत सब इंस्पेक्टर के लिए स्नातक की डिग्री और अन्य शेष पदों के लिए 12वीं और 10वीं तक एक विषय के रूप में हिंदी/संस्कृत होना आवश्यक है।
आगे पड़ने के लिए क्लिक कीजिये 

सब इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष और अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है।� इन पदों पद चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 5,200-34,800 और 9,300-34,800 रुपये पदानुसार दिए जाने का प्रावधान है।







18 से 27 वर्ष तक के युवाओं को मिलेगा मौका





इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रारंभ होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर द‌िए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट को आगे ‌की चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। आवेदन के लिए शुल्क पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न निर्धारित किया गया है।

आवेदकों का चयन फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और इंटरव्यू कम पर्सनालिटी टेस्ट व साक्षात्कार के आधार पर किए जाएगा। आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 7 सितंबर और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, 2015 है। आवेदन की अन्य जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया के लिए एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर लॉग इन करें।



No comments:

Post a Comment