Wednesday 5 August 2015

Hindi whatsapp joke and shayri 2015

1.ज़िंदगी बहुत कुछ सिखाती है, कभी हँसाती है कभी रुलाती है;
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं, ज़िंदगी उनके आगे सिर झुकाती है।


 नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो, यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता....!!!!

हिंदी स्टेट्स  :CLICK HERE AND WAIT FOR 5 SEC
शराब पीने की लत एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसमें आप खुद को कभी बीमार नहीं समझते हैं।

हिंदी स्टेट्स  :CLICK HERE AND WAIT FOR 5 SEC
आज भी हमारे देश में 'तू प्यार है, किसी और का, तुझे चाहता कोई और है' . . गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जजबाती हो ही जाते हैं।

हिंदी स्टेट्स  :CLICK HERE AND WAIT FOR 5 SEC
नमक की तरह हो गयी है जिंदगी, लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं !!!

हिंदी स्टेट्स  :CLICK HERE AND WAIT FOR 5 SEC
तेरा ज़िक्र..तेरी फिक्र ..तेरा एहसास...तेरा ख्याल..!!! तू खुदा नहीं ....फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है...!!

हिंदी स्टेट्स  CLICK HERE AND WAIT FOR 5 SEC
 जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है... उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!

हिंदी स्टेट्स  :CLICK HERE AND WAIT FOR 5 SEC
मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले ,, पर तुम सी ‪#‎मोहब्बत‬ हम खुद से भी न कर पाये..!!


2.राजा हो या मालिक सलामी हम
नही किया करते,
पैसा हो या रानी गुलामी हम नहीं
किया करते|
🔝🔫

3.
एक बार बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के बिज़नेस
के लिए
चेयरमैन की जॉब लिए एन इंटरव्यू रखा... इंटरव्यू
के लिए 5000
लोग एक बड़े होल में इकट्ठा हुए...
इन सब में एक कैंडिडेट पंजाब  से भी था...

 नाम
था पम्मा
बिल गेट्स: इंटरव्यू में आने के लिए आप सबका शुक्रिया...
जो लोग
java नहीं जानते हैं, वो जा सकते हैं

(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)


‘पम्मे' ने मन में सोचा, “मुझे कौन-सा साला java
आता है...

लेकिन रुकने में
ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे
क्या होता है”



बिल गेट्स: जिन लोगों को 100 लोगों से
बड़ी टीम को मैनेज करने
का तजुर्बा नहीं हैं, वो जा सकते हैं...

(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)

पम्मे' ने मन में सोचा, “मैंने तो साली भैंस
भी एक साथ 3 से
ज्यादा नहीं चराई... ये 100
लोगों की टीम मैनेज करने
की बात कर
रहा है...
 लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है...
देखते हैं आगे-आगे
क्या होता है”


बिल गेट्स: जिन लोगों के पास मैनेजमेंट
का डिप्लोमा नहीं है,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर चले गए)

‘पम्मे’ ने मन में सोचा, “मैंने तो 8वी क्लास में
ही स्कूल छोड़
दिया था... ये साला डिप्लोमा की बात कर
रहा है... ...
लेकिन रुकने
में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे
क्या होता है...”


सबसे आखिर में बिल गेट्स ने कहा: जो लोग
जापानी भाषा में बात
नहीं कर सकते, वो जा सकते हैं...

(ये सुन कर 498 लोग रूम छोड़ कर चले गए)


‘पम्मे ने मन में सोचा, “मुझे तो जापानी भाषा का एक
शब्द
भी नहीं आता...
 लेकिन रुकने में
ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-
आगे क्या होता है...”
अब


 ‘पम्मे  ने पाया की वो खुद और सिर्फ़ एक
ही और
candidate इंटरव्यू के  बचे हैं...
 बाकी सब
जा चुके थे...


बिल गेट्स उन दोनों के पास आया और उनसे कहा,

“जैसा की आप
देख सकते हैं कि अब सिर्फ़ आप दोनों ही हैं
candidate बचे हैं

जो जापानी भाषा जानते हैं.

.. में चाहूँगा कि आप
दोनों आपस में
जापानी में बात करके दिखाएँ”



‘पम्मा’ धीरे से दूसरे candidate से बोला, “भाजी कीथों ..??”



दूसरे ने जवाब दिया,





....... “ लुधियाने तो भाजी .?”😝😝😂😂😂

No comments:

Post a Comment