Tuesday 4 August 2015

बेहद किफायती दाम में 8 मेगापिक्‍सल रोटेटिंग कैमरे के साथ स्मार्टफोन लॉन्च

आईबॉल एंडी एवॉन्ट 52014 की शुरुआत में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओपो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5.9 इंच ओपो एन-1 लॉन्च किया था। जिसकी कीमत लॉन्च के समय 39,999 रुपए थी। फोन की खास बात इसका रोटेटिंग कैमरा रही। जिसके जरिए आप एक ही कैमरे को रियर व फ्रंट दोनों कैमरे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 13 मेगापिक्सल कैमरे को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।



अब स्मार्टफोन कंपनी आईबॉल ने भारतीय बाजार में रोटेटिंग कैमरा फीचर के साथ आईबॉल एंडी एवॉन्ट 5 (Andi Avonte 5) लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने बेहद किफायती दाम 5,999 रुपए में लॉन्‍च किया है। अगले दो हफ्ते में यह फोन बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

आईबॉल एंडी एवॉन्ट 5 में डुअल एलईडी फ्लैश सहित आठ मेगापिक्सल ऑटोफोकस रोटेटिंग कैमरा दिया गया है जिसे 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। रोटेटिंग कैमरे से आप शानदार सेल्फी का मजा ले सकते हैं

No comments:

Post a Comment